Vishesh Charcha : BT बैंगन से फायदा या नुकसान?


 

जैनेटिक इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी ने मई में BT बैंगन के फील्ड ट्रायल को मंजूरी दे दी है. देश के कई राज्यों में कुछ नियम और शर्तों के साथ बैंगन की ‘जनक’ और ‘BSS-793’ किस्म के ट्रॉयल किए जाएंगे. मंजूरी के साथ ही एक बार फिर BT यानी GM बीज के फायदे और नुकसान की बहस भी शुरू हो गई है.


वीडियो