Swaraj [email protected](29-April-2020): राजस्थान में अब तक 2383 पॉजिटिव


 

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 19 कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इसमें सबसे अधिक मरीज अजमेर में हैं जहां 11 नए मरीज मिले हैं वहीं जयपुर में 5, उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर में 1-1 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राजस्थान में कुल पॉजिटिव की संख्या 2383 हो गई है.


वीडियो