मध्य प्रदेश में 4.5 लाख शौचालय गायब?


 

मध्य प्रदेश से ₹540 करोड़ का स्वच्छ शौचालय घोटाला सामने आया है. लगभग 4.5 लाख शौचालय गायब हैं, हालांकि, अधिकारियों के पास उन सभी शौचालयों की GPS-tagged फोटो हैं पर असल में कोई भी शौचालय नहीं है. कागजों के मुताबिक, ये शौचालय 2012-2017 के बीच बनाए गए थे. मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों से सारा पैसा वसूला जायगा और जिन लोगों ने पैसे लेकर भी शौचालय नहीं बनवाए उन्हें अब अपने पैसे से शौचालय बनवाने होंगे या फिर उन्हें सजा भुगतनी होगी.


वीडियो