बारिश से बिहार में अब तक 42 की मौत
बिहार में बाढ़ और बारिश की वजह से 42 लोगों की मौत हो चुकी है घरों में घुसा पानी और सड़कों पर जलजमाव से अभी तक राहत नहीं मिली है. पटना में 80 प्रतिशत घरों में पानी घुस गया है. बारिश के हालात को देखते हुए स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी है. बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर भी जुटे हैं. हेलिकॉप्टर के जरिए लोगों तक राहत का सामान पहुंचाया जा रहा है. पटना के आसपास बहने वाली चार नदियां सोन, गंगा, गंडक और पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई हैं. हमारे संवाददाता नवेंदु सिन्हा ने बाढ़ के हालात का जायजा लिया.