प्रदूषण के बाद अब पानी पर बवाल


 

दिल्ली में प्रदूषण के बाद अब पानी पर सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी पर केंद्र सरकार की रिपोर्ट को दुष्प्रचार का हथियार करार दिया. उन्होंने कहा कि पानी को लेकर राजनीति हो रही है. 11 जगह के सैंपल के आधार पर किसी शहर के पानी को खराब नहीं कहा जा सकता. बताया नहीं जा रहा कि कहां से सैंपल लिए गए. जल बोर्ड की रिपोर्ट में दो प्रतिशत से भी कम सैंपल फेल हुए. दिल्ली में 1500 से 2000 तक पानी के सैंपल लेंगे. केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को चुनौती देते हुए कहा कि वे भी आएं और जांच करें कि दिल्ली का पानी साफ है या नहीं. सरकार ने सर्वे के आधार पर साफ पानी को लेकर 21 शहरों की रैंकिंग जारी की है जिसके मुताबिक दिल्ली का पानी सबसे खराब है जबकि मुंबई में सबसे अच्छा. इमरान खान की रिपोर्ट.


वीडियो