2019 में दुगनी हुई बीजेपी की आय, ₹2410 करोड़ कमाए


 

बीजेपी ने 2019 में पिछले साल से दोगुने पैसे कमाए. चुनाव आयोग के आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ. बीजेपी ने लगभग ₹ 2410 करोड़ कमाए जिसमें से ₹1450 करोड़ electoral bonds से कमाए गए. जबकि कांग्रेस ने 918 करोड़ electoral bonds से कमाए. वहीं कांग्रेस ने ₹918 करोड़ और तृणमूल कांग्रेस ने ₹192 करोड़ bonds के जरिए कमाए. हालांकि बीजेपी ने सबसे ज्यादा कमाया पर दूसरी पार्टियों की electoral bonds से आय का प्रतिशत दर पहले से बढ़ा है. राष्ट्रीय पार्टियों में CPIM एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी आय 2017-18 से 3.7% घटी है.


वीडियो