Bulletin@10PM(22-Oct-19): क्या फंस गया करतारपुर करार पर दस्तखत का मामला?
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते पर बुधवार को दस्तखत नहीं होंगे. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कल समझौते पर दस्तखत नहीं हो पाएंगे. इससे पहले ये खबर थी कि करतारपुर कॉरिडोर पर भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को समझौता होगा. समझौते की नई तारीख पर अभी फैसला नहीं हो पाया है.