मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को खत लिखने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा


 

बिहार के मुजफ्फरपुर में 49 मशहूर हस्तियों पर FIR दर्ज की गई है. उनका जुर्म ये है कि उन्होंने मोदी को एक खुला पत्र लिखते हुए मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी. वकील सुनील कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्यकांत तिवारी के पास 2 महीने पहले FIR दर्ज करने की अनुमति मांगते हुए याचिका डाली थी. सीजेएम के आदेश पर ही ये याचिका दर्ज की गई. रामचंद्र गुहा, अपर्णा सेन, मणिरत्नम, श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, रेवती, सौमित्र चैटर्जी, कोंकना सेन, शुभा मुद्गल जैसे कई हस्तियों के नाम FIR में शामिल हैं. इन पर देश और मोदी की छवि खराब करने का आरोप है और शांति भंग करने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करना, राजद्रोह, उपद्रव करने से सम्बंधित कई धाराएं लगाई गई हैं.


वीडियो