मछलियों के लिए कब्रिस्तान?


 

केरल के कोझीकोड के बेपोर समुद्र तट पर मछलियों के लिए कब्रिस्तान बनाया गया है. मछलियों के लिए दुनिया का यह पहला कब्रिस्तान है. कब्रिस्तान को बनाने में सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल किया गया है. इसका उदेश्य प्लास्टिक से हो रहे जल प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना है. इसे Jellyfish Watersports ने Clean Beach Mission, कोझीकोड जिल प्रशासन और बेपोर Port Authority की साझेदारी में बनाया है. 700 समुद्री प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है. कब्रों पर प्रजातियों के नाम के साथ उनकी फोटो लगी है


वीडियो