सीएम कमलनाथ ने ओंकारेश्वर प्रोजेक्ट पर किया मंथन


 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओंकारेश्वर प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में बैठक की. बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य और मुख्य सचिव सीएस राजन समेत आला अधिकारी मौजूद रहे. सीएम कमलनाथ ने उज्जैन, इंदौर और ओंकारेश्वर को जोड़कर नया धार्मिक टूरिज्म जोन विकसित करने और प्रस्तावित ओम रेखा सर्किट को बनाने के बारे में चर्चा की. बता दें कि इसके लिए इंदौर, उज्जैन के संभागायुक्त और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव ने मिलकर कार्ययोजना तैयार की है. पहले चरण में कनेक्टिविटी सुधारने के साथ ओंकारेश्वर का समग्र विकास किया जाना है. मंदिर के सुधार, घाटों के विकास और सौंदर्यीकरण जैसे कई काम होंगे.


वीडियो