धान किसानों पर भारी बीमा की शर्त


 

किसानों की आय कैसे होगी दोगुनी ये एक बड़ा सवाल है. इसके बीच हाल ही में आई बाढ़ ने बिहार से लेकर पंजाब तक धान की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में हरियाणा में फसल बीमा के तहत क्लेम पाने की शर्तों में से पानी में उगने वाली फसलों जैसे धान और गन्ने को जलभराव या सैलाब से होने वाले वाले नुकसान को बाहर करने के फैसले ने किसानों को हताश कर दिया है. उन्हें फसलों का क्लेम नहीं मिल रहा है. ऐसे में उनके आगे का क्या है रास्ता? क्या उन्हें मिल पाएगा मुआवजा? चंडीगढ़ से ईशा ठाकुर की रिपोर्ट.


वीडियो