Cyclical और Structural अलग नहीं


 

योजना आयोग के पूर्व सदस्य और जाने-माने अर्थशास्त्री भालचंद्र मुंगेकर की राय में ये बहस बेमायने है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मौजूदा सुस्ती Cyclical और Structural. समृद्ध भारत फाउंडेशन और राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कॉटेम्पररी स्टडीज की तरफ से आयोजित नेशनल इकॉनमी कॉन्कलेव में उन्होंने कहा कि ये दोनों पहलू जुड़े हुए हैं. अर्थव्यवस्था कुल मिलाकर गंभीर हाल में है और इस बात को बेकार की बहसों में नहीं उलझाना चाहिए.


वीडियो