भोपाल में सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का प्रदर्शन


 

मध्य प्रदेश में सड़क परिवहन निगम के 330 कर्मचारी अपनी किस्मत बदलने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. 2005 में बीजेपी सरकार ने सड़क परिवहन निगम को बंद करने का फरमान सुनाया था. उसके बाद से जिन कर्मचारियों ने वीआरएस नहीं लिया उन कर्मचारियों की स्थिति लगातार बदतर होती गई. फिलहाल कर्मचारियों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है. इन्हें आज भी चौथे वेतनमान के अनुसार ही वेतन दिया जा रहा है. कर्मचारियों की मांग है कि राज्य सरकार के दूसरे कर्मचारियों की तरह इन्हें भी सातवें वेतनमान का लाभ मिले. भोपाल से कौशल किशोर चतुर्वेदी की रिपोर्ट.


वीडियो