बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही


 

बिहार के कई इलाकों में पिछले चार दिन से तेज बारिश हो रही है. सूबे में बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी पटना में हालात बदतर बने हुए हैं. पटना में 80% घरों में पानी घुस गया है. बारिश के हालात को देखते हुए मंगलवार तक स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है. बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर भी जुटे हैं. भारी बारिश और बाढ़ के कारण पटना के कई इलाकों में 36 घंटे से बिजली गुल है. पटना के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया हमारे संवाददाता नवेंदु सिन्हा ने.


वीडियो