कुत्ते बने बाघ?


 

फसल बचाने के लिए कर्नाटक के नालुरु गांव में कॉफी की खेती करने वाले किसान श्रीकांत गौडा ने नई तरकीब निकाली है. उन्होंने अपने कुत्ते को बाघ जैसा बना दिया है. गांव के किसान कुछ समय से बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं. बंदर फसलें बर्बाद कर देते हैं. इससे बचने के लिए गौडा ने अपने कुत्ते को रंगकर उसपर बाघ जैसी काली धारियां बना दी हैं. जिससे डरकर कुत्ते खेतों में नहीं आते हैं.


वीडियो