31 जनवरी तक पूरा करना होगा ड्रोन रजिस्ट्रेशन


 

उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा के मुताबिक 31 जनवरी 2020 तक सभी ड्रोन मालिकों को करना होगा रजिस्ट्रेशन, जिसके बिना उनपर कार्यवाही की जाएगी। मंत्रालय ने स्वैछिक तौर पर इस रजिस्ट्रेशन स्कीम की घोषणा की। ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ड्रोन मालिकों को Drone Acknowledgement Number (DAN) और Ownership Acknowledgement Number (OAN) दिया जाएगा । साथ की ड्रोन उड़ाने की अनुमति के लिए DGCA के ड्रोन विनियमन को भी पूरा करना होगा। ईरानी जनरल सुलेमानी की ड्रोन हमले में मौत के कुछ समय बाद ये फैसला आया है।


वीडियो