खतरे में है Fiscal Federalism?


 

नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण केंद्र और राज्य सरकारों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. तनाव का एक बड़ा मुद्दा वित्तीय है. जीएसटी में राज्यों के हिस्से के भुगतान में देर होने की खबर हैं. साथ ही 15वें वित्त आयोग को दिए गए टर्म ऑफ रेफरेंस पर भी मतभेद उभरे हैं. समृद्ध भारत फाउंडेशन और राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कॉटेम्पररी स्टडीज की तरफ से आयोजित नेशनल इकॉनमी कॉन्कलेव में इस विषय यानी Fiscal Federalism (वित्तीय संघवाद) पर ये पैनल डिस्कसन हुआ.


वीडियो