ISRO की कमाई में हुई ₹90 करोड़ की वृद्धि


 

ISRO द्वारा निर्मित PSLV या Polar Satellite Launch Vehicle से की गयी कमाई में 2018-19 में ₹90 करोड़ की वृद्धि हुई है. PSLV से satellites को space में लॉन्च किया जाता है. ISRO ने पिछले 5 सालों में 26 देशों के satellites लॉन्च किए हैं जिससे उसने ₹ 1,245 करोड़ कमाए. 2017-18 में ISRO ने ₹ 232.56 करोड़ कमाए थे जबकि 2018-19 में ये बढ़ कर ₹324 करोड़ हो गया. इसको देखते हुए अब ISRO ने SSLV या Small Satellite Launch Vehicle या mini-PSLV का निर्माण किया है, जिसकी पहली test फ्लाइट 2020 में होगी.


वीडियो