कांग्रेस पर किरण खेर का वार
नागरिकता कानून का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है तो कुछ इलाकों में नागरिकता कानून के समर्थन में भी आवाज उठ रही है. बीजेपी नेता और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने कहा है कि विरोध के नाम पर जिस तरह से अराजकता फैलाई जा रही है उसमें विपक्ष का हाथ है और हिंसा से ये भी साफ पता चलता है कि विपक्ष की कथनी और करनी में कितना फर्क है. किरण खेर से खास बातचीत की हमारी संवाददाता ईशा ठाकुर ने.