मेक इन इंडिया में अब तक डेफेंस का एक भी प्रोजेक्ट नहीं


 

पिछले 6 सालों में ‘Make in India’ के तहत भारत में एक भी डिफ़ेन्स सेक्टर के प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं हुई। ₹3.5 लाख करोड़ के projects रुके हुए हैं जिसमें Light utility helicopters, Naval utility helicopters, Diesel electric submarines, Future infantry combat vehicles, Mine counter-measure vessels, Fighter jets,और medium transport jets के प्राजेक्ट्स शामिल हैं। हैरानी की बात ये भी है कि इन प्राजेक्ट्स के लिए भारत के ख़ुद के सार्वजनिक उपक्रम HAL के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है।


वीडियो