कोरोना वायरस से उभरे मरीजों ने डोनेट किया प्लाज्मा


 

जहां चीन में कोरोना वायरस ने 1765 लोगों की जान ली और 70,400 से ज़्यादा लोग अब भी इस वायरस से ग्रस्त है, Jiangxia District के प्रसिद्ध पीपुल्स हॉस्पिटल और पारंपरिक चीनी औषधि के अस्पताल में इलाज किया गया. कोरोना वायरस से ठीक हो जाने के बाद 20 लोगों ने अपना प्लाज्मा दूसरों के इलाज के लिए डोनेट किया। 12 मरीज़ जो गम्भीर हालत में हैं, उन्हें ये प्लाज्मा डोनेट किया गया है जिसके बाद रोगियों की हालत में सुधार पाया गया है.


वीडियो