मंदी के शिकार छोटे व्यापारी
त्योहारों का सीजन है लेकिन बाजार से रौनक गायब है. व्यापारी इस सीजन में भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. खुदरा व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के कारण उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. आर्थिक मंदी और ई-कॉमर्स के बढ़ते वर्चस्व के कारण दीपावली पर खुदरा व्यापार तकरीबन 60 फीसदी तक कम हो गया है. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का कहना है कि सरकार को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलनेवाले भारी डिस्काउंट पर रोक लगानी चाहिए. इस मुद्दे पर कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल से खास बातचीत की हमारे संवाददाता इमरान खान ने.