डायबिटीज पर चौंकाने वाली रिपोर्ट


 

भारत में बढ़ती डायबिटीज की समस्या पर डेनमार्क एम्बेसी की रिपोर्ट चौंकाने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 72.9 मिलियन लोग इसकी चपेट में हैं जो 2045 तक बढ़कर 134.3 मिलियन हो जाएंगे. भारत में हर 12 में से 1 व्यक्ति डायबिटीज का शिकार है. सबसे ज्यादा खतरनाक ये है कि बाहर के देशों में डायबिटीज 40 साल की उम्र के बाद लोगों को होता है लेकिन भारत में यह बीमारी 40 साल की उम्र से पहले ही तेजी से बढ़ रहा है. इस बीमारी के बढ़ने की प्रमुख वजह शारीरिक मेहनत कम करना है साथ ही खानपान भी इसके लिए जिम्मेदार है. ऐसे में जरूरत है हर रोज कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज और खान पान बेहतर करने की. इसकी दूसरी सबसे बड़ी वजह स्ट्रेस है. रिपोर्ट के मुताबिक केरल में डायबिटीज के सबसे ज्यादा लोग शिकार हैं. इमरान खान की रिपोर्ट.


वीडियो