दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन


 

नागरिकता संशोधन बिल भले ही राज्यसभा में पास हो गया हो लेकिन देश भर में विरोध जारी है. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी इस बिल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में मार्च भी निकाला. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बिल पास होने को लोकतंत्र की हत्या बताई. नॉर्थ ईस्ट के छात्रों ने आरोप लगाया कि दूसरे देशों से आने वाले माइनॉरिटी को नागरिक बनाया जाएगा लेकिन अपने देश के नार्थ ईस्ट के नागरिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. छात्रों ने साफ कहा कि वे धार्मिक आधार पर बनाए गए इस को कानून किसी भी कीमत पर नहीं मानेंगे. छात्रों ने बिल को संविधान विरोधी भी बताया. इमरान खान की रिपोर्ट.


वीडियो