ये मंदी है, महज स्लोडाउन नहीं


 

मशहूर अर्थशास्त्री प्रो. अरुण कुमार का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अभी जिस हाल में है उसे मंदी ही कहा जाएगा. इसे महज स्लोडाउन कहना हालत की गंभीरता को कम करता है. प्रो. कुमार ने समृद्ध भारत फाउंडेशन और राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कॉटेम्पररी स्टडीज की तरफ से आयोजित नेशनल इकॉनमी कॉन्कलेव में अपने बीत के पक्ष में आंकड़ों के प्रभावशाली प्रेजेंटेशन किया.


वीडियो