इंसाफ के लिए जल सत्याग्रह
भोपाल में ग्राम कामनखेड़ा में चल रहे ओंकारेश्वर बांध प्रभावितों का जल सत्याग्रह जारी है. विस्थापितों ने भाई दूज का त्यौहार पानी में ही मनाया. नर्मदा बचाओ आंदोलन खंडवा की संयोजक चित्तरूपा पालित से विस्थापितों के तमाम मुद्दों पर खास बातचीत की हमारे संवाददाता कौशल किशोर चतुर्वेदी ने.