क्यों नहीं जीते यहां के लोग 50 वर्ष से अधिक


 

झारखंड के पलामु क्षेत्र के चुकरू गांव में खराब पानी से मर रहे हैं लोग. यहां के पत्थरों में अधिक fluoride होने के कारण ये पदार्थ पानी में भी मिल गया है. अधिक मात्रा में fluoride exposure से हड्डियों की बीमारी होती हैं. गांव के कई जवान लोगों की जान भी चली गई. इस गांव का कोई भी व्यक्ति 40-50 साल की उम्र से ज्यादा नहीं जी पाता. इस मसले को हल करने के लिए किसी भी सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए. यहां पहले Water purifier भी लगाए जो कुछ समय में खराब हो गए. पानी की pipeline जो बाहर से पानी लाए है इसका एकमात्र उपाय.


वीडियो