RBI क्यों बेच रहा है अपना सोना?


 

खबर है कि लंबे समय भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने भंडार के सोने की बिक्री फिर शुरू कर दी है. आखिर क्यों? एक दूसरी खबर यह है कि सरकार की डायरेक्ट टैक्सी उगाही में मध्य अक्टूबर तक 3.5 फीसदी रह गई है जबकि केंद्र का लक्ष्य इसे 17.3 प्रतिशत तक ले जाने का था. ये खबरें भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में आखिर क्या संकेत दे रही हैं?


वीडियो