On Record With Rajeev Gowda : गौड़ा को सुनिए
GST और कांग्रेस के मौजूदा स्थिति पर राज्य सभा के पूर्व सांसद राजीव गौड़ा ने स्वराज एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम On Record में कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर राज्यों को GST का बकाया नहीं दे रही है. कांग्रेस के अंदरूनी खींचतान पर भी उन्होंने अपनी बेबाक राय रखी.