Rajneeti : श्रम कानून में छूट क्या मजदूरों से धोखा?
एक तरफ जहां लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों का भूखे पेट-खाली जेब पलायन का दौर जारी है, औरंगाबाद जैसे रेल हादसों में जान चली जा रही है वहीं दूसरी तरफ यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में श्रम कानूनों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि श्रम कानूनों में बदलाव से क्या देश में मजदूरों का शोषण नहीं बढ़ेगा? पहले से ही परेशान मजदूरों के हितों की रक्षा कैसे होगी?