Rajneeti : क्या है LAC पर टकराव के पीछे?


 

इन दिनों वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर चीन लगातार आक्रामक हो रहा है. इस महीने दो बार चीन और भारतीय सैनिकों के बीच टकराव हुआ. सैनिकों के घायल होने की खबरें भी आईं. खबरें ये भी आईं की चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को हिरासत में लिया और हथियार छीन लिए. आखिर LAC पर अचानक पैदा हुए इस टकराव की वजह क्या है? चीन पहले के मुकाबले इतना आक्रामक क्यों हो रहा है? क्या चीन जानबूझ कर सीमा पर टकराव बढ़ाना चाहता है?


वीडियो