Rajneeti : सीमा पर आक्रामक क्यों हुआ चीन?
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सैटेलाइट तस्वीरों से ये खुलासा हुआ है कि चीन ने गलवन घाटी के सामने LAC के किनारे तोप और टैंक तैनात कर दिए हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में कम से कम 16 टैंकों की मौजूदगी दिखाई देती है. अगर LAC पर वाकई इतनी टेंशन है तो फिर ये बात देश से क्यों छिपाई जा रही है? आखिर सरकार विपक्ष को भरोसे में क्यों नहीं ले रही है?