Rajneeti : कश्मीर में फिर क्यों होने लगे आतंकी हमले?
कोरोना के कहर और डर के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं एक बार फिर पनपने लगी हैं. पिछले 48 घंटे में लगातार दो बड़ी आतंकी घटनाओं ने कई सवाल खड़े किए हैं. आखिर कश्मीर की शांति भंग क्यों हो रही है? क्यों वहां फिर से आतंकवाद पनप रहा है?