क्या वजह सिर्फ ‘गलतफहमी’ है?


 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और नेपाल की बीच अगर कोई गलतफहमी हुई है तो इसे बातचीत के जरिए हल कर लिया जाएगा लेकिन क्या वजह है कि नेपाल की ओर से बार-बार सीमा विवाद पर बात करने की पेशकश की गयी पर कोई सार्थक पहल नहीं हुई. मोदी सरकार आने के बाद स्थिति तेजी से बदली और 2015 में भारत की ओर की गयी अघोषित नाकेबंदी के बाद तो स्थिति खराब होती गयी और नेपाल भारत को छोड़ चीन की तरफ झुकता चला गया. क्या भारत और नेपाल के बीच तनाव की वजह सिर्फ गलतफहमी है या फिर इसकी कुछ ठोस वजह हैं?


वीडियो