VINOD DUA LIVE : चीनी सामान पर बैन की हकीकत


 

सरकार ने चीन से होने वाले एक्टिव फॉर्मास्यूटिकल्स इनग्रेडिएंट्स (API) के आयात को मंजूरी दे दी है. साथ ही 11 टॉप इंपोर्टर्स के कंसाइनमेंट को भी हरी झंडी दे दी है वहीं सरकार ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध के बाद चीनी कंपनियों को पक्ष रखने के लिए कहा है. वैसे चीन ने ऐप पर बैन लगा कर वर्चअल स्ट्राक दिखाने की कोशिश की लेकिन हकीकत ये है कि ग्राउंड पर चीन जमीन हथियाने के लिए कसर नहीं छोड़ रहा है. क्या सरकार केवल दिखावे के लिए चीन के खिलाफ नैरेटिव सेट कर रही है?


वीडियो