Vinod Dua Live : क्या पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था?


 

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने और प्रतिबंध हटने से अर्थव्यवस्था में बहार आने की संभावना है लेकिन हकीकत है कि कोरोनो के मरीज 7 लाख के पार चले गए हैं. अर्थव्यवस्था की बात करें तो FICCI और Indian Angel Network के संयुक्त सर्वे से पता चला है कि 12 फीसदी स्टार्टअप बंद हो गए हैं. 22 फीसदी के पास पर्याप्त नकदी नहीं है. GECL पर उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिला और ब्याज दर का कुछ खास फायदा नहीं हुआ. बेरोजगारी दर भी बढ़ कर 11.26 फीसदी हो गई.


वीडियो