VINOD DUA LIVE : क्यों सवालों के घेरे में है फेसबुक?
अमेरिकी अखबार WSJ ने दावा किया है कि फेसबुक ने जानबूझकर बीजेपी के नेताओं की ‘हेट स्पींच’ वाली पोस्टस के खिलाफ एक्शन नहीं लिया. WSJ के मुताबिक फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने कहा था कि बीजेपी नेताओं की पोस्टस हटाने से देश में कंपनी के कारोबार पर असर पड़ेगा.