अब पाकिस्तान से आयातित सामानों पर 200 फीसदी सीमा शुल्क


Customs duty will be charged at 200 per cent from Pakistan

 

पाकिस्तान से आयातित सभी तरह के सामानों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह जानकारी दी है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को दिया गया ‘सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा वापस ले लिया था. जिसके बाद सीमा शुल्क बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया.

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को जल्द ही इसके बारे में अवगत करवाया जाएगा.

भारत ने 2017-18 में पाकिस्तान से 48.8 करोड़ डॉलर का सामान आयात किया था.

अधिकारी ने कहा, “अब, वाणिज्यिक मंत्रालय डब्ल्यूटीओ के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए पाकिस्तान को दिए गए तरजीही देश के दर्जा को वापस लेने के बारे में डब्ल्यूटीओ को अधिसूचित करेगा.”

पाकिस्तान से जो चीजें आयात की जाती हैं, उनमें मुख्य रूप से फल, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, खनिज संसाधन, लौह अयस्क और चमड़ा उत्पाद शामिल है.

भारत ने पाकिस्तान को 1996 में यह दर्जा दिया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया है.

भारत-पाकिस्तान का कुल व्यापार 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर से मामूली बढ़कर 2017-18 में 2.41 अरब डॉलर हो गया है. भारत ने 2017-18 में 48.8 करोड़ डॉलर का आयात किया था और 1.92 अरब डॉलर का निर्यात किया था.

भारत मुख्य रूप से पाकिस्तान को कच्चा कपास, सूती धागे, डाई, रसायन, प्लास्टिक का निर्यात करता है.

व्यापार विशेषज्ञों ने कहा कि इस फैसले का देश के द्विपक्षीय व्यापार पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों देशों के बीच का कारोबार सालाना तीन अरब डॉलर से भी कम का है.


Big News