उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग की कार्रवाई में 13 लाख लीटर शराब जब्त


13-lakh-liters-of-liquor-seized-in-uttar-pradesh

 

चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने 38 . 44 करोड रुपये मूल्य की 13 लाख लीटर से अधिक शराब जब्त की है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा, ”आबकारी विभाग द्वारा 38 . 44 करोड़ रुपये मूल्य की 13, 84, 850 लीटर शराब जब्त की गई है .”

उत्तर प्रदेश में अबतक चुनाव आयोग की कार्रवाई 

38 . 44 करोड रुपये मूल्य की 13 लाख लीटर शराब जब्त

161 . 92 करोड़ रुपये नकद जब्त

22 . 39 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा, स्मैक और चरस जब्त

39, 35, 346 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स हटाए गए

 680 एफआईआर दर्ज

8, 00, 820 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए

829 लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द

उन्होंने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 161 . 92 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. इसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 32.46 करोड़ रुपये की नगदी और नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 22 . 39 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा, स्मैक, चरस आदि जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 68.63 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना-चांदी आदि जब्त की गई हैं.

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 39, 35, 346 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढ़क दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2, 751 मामले प्रकाश में आये, जिनमें 680 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8, 00, 820 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 829 लोगों के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं.


Big News