जगन के कैबिनेट में होंगे पांच उप मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्री


will bring resolution against npr says jagan mohan reddy

 

देश में पहली बार किसी राज्य को पांच उप मुख्यमंत्री मिलने जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि वह अपने कैबिनेट में पांच उप मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्रियों सहित कैबिनेट के 25 मंत्री आठ जून को शपथ लेंगे. अमरावती के ताडेपल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक में उन्होंने यह घोषणा की है.

जगन ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और कापू कम्युनिटी से एक-एक उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वंचित समुदायों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय को कैबिनेट में 50 फीसदी जगह दी जाएगी.

हालांकि अभी तक मंत्रियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मंत्री पद के लिए चुना गया है उनको व्यक्तिगत रूप से बता दिया गया है.

इससे पहले तेलुगू देशम पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने निम्माकायला चिम्मा राजप्पा और केई कृष्णा मूर्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया था.

जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि शपथ लेने वाले मंत्रियों को ढाई साल के बाद हटाकर उनके स्थान पर नए चेहरों को जगह दी जाएगी.

उन्होंने कहा, “जो लोग कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से असंतुष्ट हैं उनके पास ढाई साल के बाद मंत्री बनने का मौका है. मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं ताकि सभी योग्य विधायकों को एक मौका मिले.”


Big News