अमेरिका: टेक्सास और ओहियो में हुई गोलीबारी में 29 लोगों की मौत


29 killed in america ohio texas shooting

 

अमेरिका के टेक्सास में एक बंदूकधारी ने 20 लोगों को मार दिया है. टेक्सास में हुए हमले के 24 घंटे के भीतर ओहियो में भी गोलीबारी हुई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 अन्य घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी, “हमलावर मारा गया है. हमले में नौ लोगों की मौत हुई है. करीब 16 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.”

असॉल्ट राइफल से लैस एक बंदूकधारी ने वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

टेक्सास के दक्षिणी नगर अल पासो में हुई गोलीबारी की इस घटना से वहां के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस इसे संभवत: ‘घृणा अपराध (हेट क्राइम)’ का मामला मान रही है वहीं बंदूक से हिंसा की इस ‘महामारी’ को खत्म करने के लिए नए सिरे से आवाजें उठने लगी हैं.

अमेरिका में गन कल्चर एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर कर सामने आई है.

अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना हुई है. इससे पहले पिछले सप्ताह के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई गई थीं.

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जबकि अधिकारी एक चरमपंथी घोषणापत्र की पड़ताल कर रहे हैं जिसे कथित तौर पर बंदूकधारी ने लिखा है.

फोन के कैमरे से बनाए गए वीडियो में स्टोर के पार्किंग वाली जगह में कई शव बिखरे नजर आए. वहीं एक वीडियो में एक खरीददार जान बचा कर स्टोर से बाहर की ओर भागते दिखा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बता कर इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि मासूम लोगों की हत्या को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, “टेक्सास के अल पासो में आज हुई गोलीबारी न सिर्फ त्रासदी भरी है, यह कायरतापूर्ण हरकत है.”


Big News