महाराष्ट्र: तीन एनसीपी और एक कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल


3ncp and 1 congress mla joins bjp

 

महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस पार्टी को जबर्दस्त झटका लगा है. एनसीपी के तीन और कांग्रेस के एक विधायक के इस्तीफे के एक दिन बाद ही चारों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.

एनसीपी के तीन और कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.

पूर्व एनसीपी नेता और विधायक शिवेंद्र राजे भोसले, संदीप नाइक, वैभव पिचद और पूर्व कांगेस के विधायक कालीदास कोलंबर ने इस्तीफा दिया है.

इसके अलावा पूर्व एनसीपी नेता चित्रा किशोर, जिन्होनें 27 जुलाई को राष्ट्रीय महिला कांग्रेस पार्टी के राज्य इकाई से इस्तीफा दिया था. उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है.

पूर्व कांग्रेस नेता कालीदास कोलंबर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने पहले ही घोषणा की थी कि मैं बीजेपी में शामिल होने वाला हूं. प्राटी मुझे जो भी काम सौंपेगी उसके अनुसार मैं काम करुंगा.

उन्होनें आगे कहा कि मैंने दस सालों तक कांग्रेस पार्टी में काम किया है लेकिन कांग्रेस ने जो कुछ मेरे इलाके में काम किया है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं.

पूर्व एनसीपी नेता वैभव पिचद ने कहा कि पिछले चार सालों में मेरे चुनाव क्षेत्र में कोई विकास का काम नहीं हुआ है. जिसकी वजह से चुनावी क्षेत्र के लोगों ने मुझे बीजेपी में शामिल होने का निर्देश दिया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चल रही सरकार की तारीफ करते हुए वैभव पिचद ने कहा कि पिछले पांच सालों में देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने महाराष्ट्र आरक्षण समस्या से लेकर कई समस्याओे का निपटारा किया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के तकरीबन 50 विधायकों के साथ हमारी बातचीत चल रही है.


Big News