कर्नाटक : आठ कांग्रेस और तीन जेडीएस विधायकों ने इस्तीफा दिया


eight congress and three jds mlas quit karnataka assembly

 

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट बढ़ता ही जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के आठ और जेडीएस के तीन विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

इस घटना से कर्नाटक की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल मचने की संभावना है.

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में से एक रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि मैं अपना इस्तीफा अध्यक्ष को देने आया हूं. मैं अपनी बेटी (कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी) के बारे में नहीं जानता, वो एक स्वतंत्र महिला है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं पार्टी में किसी को भी इसका दोष नहीं दे रहा हूं. मुझे लगता है कुछ मुद्दों पर मेरी उपेक्षा की जा रही है जिसकी वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं.

इसी बीच उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरा और राज्य मंत्री डी के शिवकुमार ने कांग्रेस विधायक और निगम सदस्यों की आपातकालीन बैठक बुलाई है. शिवकुमार ने कहा कि मैं सभी आठ कांग्रेस और तीनों जेडीएस के विधायक से मिल चुका हूं. कोई विधायक इस्तीफा देने नहीं जा रह है”.

वहीं बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को नकारा बताया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं लेकिन फिर भी बीजेपी भारी बहुमत लाने में सफल रही .निश्चित तौर पर विपक्ष के विधायक भी गठबंधन के खिलाफ जनता के गुस्सा का सामना कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन राज्य में सरकार बनाने में नाकाम रही थी. मौजूदा गठबंधन सरकार को 117 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसमें कांग्रेस के 78 जबकि जेडीएस के 37 विधायक शामिल हैं.

इन विधायकों के इस्तीफा देने के बाद जहां कांग्रेस के विधायकों की संख्या 69 रह गई है, वहीं जेडीएस में भी 34 बचे हैं. इससे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की संख्या गिरकर 103 पहुंच गई है.

मगर इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्नाटक विधानसभा की पूरी शक्ति अब 211 पर गिर गई है, जिसकी वजह से बहुमत का आंकड़ा 106 रह गया है.


Big News