बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 0.5 प्रतिशत गिरा


8 core sector industries declines

 

बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन इस वर्ष अगस्त में सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत नीचे रहा है.

सोमवार(30 सितंबर) को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त अवधि में बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर 2.4 प्रतिशत है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इनकी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत थी.

आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उवर्रक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है. पिछले साल अगस्त में इन क्षेत्रों का उत्पादन सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत ऊंचा रहा था.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2019 में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, सीमेंट और बिजली क्षेत्र में क्रमश: 8.6 प्रतिशत, 5.4 प्रतिशत, 3.9 प्रतिशत, 4.9 प्रतिशत और 2.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

हालांकि उवर्रक, इस्पात और रिफाइनरी उत्पाद का उत्पादन गतवर्ष अगस्त की तुलना में क्रमश: 2.9 प्रतिशत, पांच प्रतिशत और 2.6 प्रतिशत बढ़ा है.

यह संकेत है कि जुलाई के महीने में फैक्ट्री आउटपुट में जो रिकवरी देखी गई थी वो बहुत ही निम्न बढ़त थी. पिछले साल अगस्त के महीने में आठ बुनियादी उद्योगों में 4.7 प्रतिशत का विस्तार देखा गया था.


Big News