सीरिया: संघर्ष में अब तक करीब पौने चार लाख लोगों की जानें गईं


8 years of war in syria leave more than 370,000 Dead

 

सीरिया में आठ साल से जारी संघर्ष में तीन लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक लाख 12 हजार नागरिक शामिल हैं. यह जानकारी संघर्ष पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी है.

सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था के मुताबिक मृतकों में 21,000 बच्चे और 13,000 महिलाएं शामिल हैं. संस्था का पूरे सीरिया में सूत्रों का एक नेटवर्क है.

सीरिया में 15 मार्च 2011 को दरआ शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद संघर्ष भड़क गया था.

धीरे-धीरे यह संघर्ष पूरे सीरिया में फैल गया और सरकार ने इसे हिंसक रूप से दबा दिया. इसके बाद यहां सशस्त्र संघर्ष शुरू हो गया था.

पिछले साल सितंबर में ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था ने मृतकों की संख्या 3 लाख 60 हजार से ज्यादा बताई थी.

संस्था ने कहा कि ताजा आंकड़ों में मारे गए सीरिया के 1,25,000 से ज्यादा सरकारी सैनिकों और सरकार समर्थक लड़ाकों की संख्या भी शामिल है.

आंकडों के मुताबिक युद्ध में विद्रोहियों और कुर्द लड़ाकों समेत 67,000 दूसरे लड़ाके मारे गए.


Big News