विदेशी जेलों में 8189 भारतीय कैदी!


In Gujrat 180 custodial deaths in 16 years, no police officer punished

 

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार 31 मई 2019 तक विदेशी जेलों में 8189 भारतीय कैदी बंद हैं. इनमें विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं.

मुरलीधरन ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि सऊदी अरब की जेलों में सर्वाधिक 1811 भारतीय कैदी बंद हैं. संयुक्त अरब अमीरात की जेलों में 1392 भारतीय और नेपाल की जेलों में 1160 भारतीय बंद हैं.

विदेश राज्य मंत्री के अनुसार, पाकिस्तान की जेलों में 48 भारतीय कैदियों के बंद होने की खबर है.

उन्होंने बताया, “कई देशों में कड़े निजता कानूनों के कारण स्थानीय प्राधिकारी कैदियों के बारे में जानकारी तब तक साझा नहीं करते जब तक संबंधित व्यक्ति इस तरह की जानकारी के खुलासे की सहमति नहीं देता. यहां तक की जानकारी साझा करने वाले देश भी आम तौर पर बंदी बनाए गए विदेशियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं देते.”

मुरलीधरन ने बताया कि 2016 से अब तक खाड़ी क्षेत्र के देशों में कुल 3087 भारतीय नागरिकों को क्षमादान दिया गया है या उनकी सजा बदल दी गई है.


Big News