हरीश रावत के खिलाफ विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला दर्ज


A case of horse trading was registered against Harish Rawat

 

सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी तत्कालीन सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिश में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया है.

हरक सिंह रावत फिलहाल बीजेपी की उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं.

सीबीआई की ओर से 23 मार्च 2016 के एक कथित वीडियो को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू था.

वीडियो में रावत बीजेपी में जाने वाले असंतुष्ट विधायकों का समर्थन वापस पाने के लिए कथित रूप से पैसे को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं.

हरीश और हरक सिंह रावत के अलावा प्राथमिकी में स्टिंग ऑपरेशन करने वाले नोएडा स्थित चैनल ‘समाचार प्लस’ के प्रधान संपादक उमेश शर्मा का नाम भी शामिल है. हरक सिंह रावत पहले हरीश रावत सरकार में मंत्री थे, बाद में वह बीजेपी में शामिल हुए और त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार में मंत्री बनाए गए.

वीडियो को विश्लेषण के लिये गुजरात के गांधीनगर की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था. जांच में पता चला कि रिकॉर्डिंग ‘वास्तविक’ थी. इसके साथ ही वीडियो के साथ छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला है.’

सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट अदालत में पेश की थी जिसपर हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में आगे बढ़ने और रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.


Big News