लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में ‘आप’ ने की उम्मीदवारों की घोषणा


aam aadmi party announce delhi lok sabha candidates

  ट्विटर

आदमी पार्टी ने दिल्ली लोकसभा के लिए छह सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन दिल्ली में सत्ता पर काबिज पार्टी ने सब अटकलों पर विराम लगा दिया.

आम आदमी पार्टी नेता और पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की. हालांकि अभी एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.

गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अभी एक सीट पर उम्मीदवार के लिए चर्चा की जा रही है. जल्दी ही उसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. उन्होंने कांग्रेस से किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया.

उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बृजेश गोयल, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

इससे पहले के घटनाक्रम में कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की एक आपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई, लेकिन गठबंधन पर बात नहीं बनी थी. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद थे.


Big News