‘नमो टीवी’ के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आयोग को चिट्ठी लिखी


aam aadmi party letter to election commision against namo tv

 

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ठीक चुनाव से पहले नमो टीवी चैनल शुरू किए जाने पर आपत्ति व्यक्त की गई है.

चिट्ठी में कहा गया कि क्या किसी राजनीतिक दल को इस तरह की कोई इजाज़त दी जानी चाहिए, जिसके तहत आचार संहिता लागू होने के बावजूद कोई पार्टी अपना टीवी चैनल लांच कर सके?

पार्टी ने चैनल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संक्षिप्त नाम ‘नमो’ पर रखे जाने का हवाला देते हुए कहा है कि अगर आयोग की अनुमति के बिना नमो चैनल शुरू किया गया है तो इस पर आयोग ने क्या कार्रवाई की है?

शिकायत में आप ने आयोग से यह भी पूछा है कि इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों पर किसकी निगरानी होगी और क्या बीजेपी ने चैनल पर प्रसारित कार्यक्रमों और प्रसारण लागत को प्रमाणित कराने के लिए आयोग की मीडिया प्रमाणन समिति से संपर्क किया है? अगर ऐसा नहीं किया गया है तो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आयोग ने बीजेपी से इसका कारण पूछा है या नहीं?

पार्टी ने इस मामले पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए आयोग से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.


Big News