IB कर्मचारी की हत्या में शामिल रहने के आरोपी पार्षद को आप ने किया निलंबित


AAP suspends councillor Tahir Hussain from primary membership of party

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुप्तचर ब्यूरो के एक कर्मचारी की हत्या में शामिल रहने का आरोप लगने के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने पार्षद ताहिर हुसैन को पुलिस जांच पूरा होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. आप सूत्रों ने इसकी जानकारी दी .

गुप्तचर ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में एक नाले में बुधवार को मृत पाये गये थे, जहां वह रहते थे.

अंकित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरूवार को हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. हालांकि हुसैन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है.

उन्होंने कहा, ” मुझे खबरों से पता चला कि मुझ पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. यह झूठ और निराधार है. हमारी सुरक्षा के लिए मेरा परिवार और मैं सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में अपने घर से चले गए थे.”

बृहस्पतिवार को हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर और ईंटे मिली हैं.

उन्होंने कहा, ” मैंने हिंसा को रोकने का काम किया. मैं निर्दोष हूं. मैंने लोगों को अपनी दीवार पर चढ़ने से रोका. 24 फरवरी को पुलिस ने मेरे घर की तलाशी ली और हमें वहां से हटा दिया. बाद में हम एक सुरक्षित स्थान पर चले गए. 25 फरवरी शाम चार बजे तक पुलिस इमारत में मौजूद थी.”


Big News